सिंघम बने SSP नैथानी ने राजधानी के चारों तरफ करवाई नाकाबंदी

लखनऊ–लखनऊ की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने और अतिक्रमण करने वालों पर नकेल कसने को पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। 

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी कमान संभालते हुए ‘नो ठेला, नो रेहड़ा’ मुहिम शुरू की है। पहले चरण में कल यह अभियान हजरतगंज और गोमती नगर में चलाया गया। इसके तहत दस रास्तों पर ई-रिक्शा और गंज व गोमती नगर में ठेलों पर रोक लगा दी गई । इन इलाकों में यातायात व्यवस्था प्रभावित करने वाले ठेले, खोंमचे लगाने वाले 11 लोगों को बुधवार को जेल भेजा गया। 

आज एसएसपी ने शहर के चारो तरफ ट्रैफिक नाकाबंदी करवा दी है और अवैध टेम्पो, ट्रेफ़िक , ई रिक्शा को रोकने और ट्रैफिक डायवर्जन के लिए आलमबाग़ स्थिति बाराबिरवा पहुँचे । यहां पहुंचकर उन्होंने नहरिया के ट्रैक ट्रेफ़िक का सुगम संचालन किया। फिलहाल अभी एसएसपी ने ख़ुद ही राजधानी के ट्रैफिक की कमान संभाल रखी है। 

Comments (0)
Add Comment