लखनऊ– आज एसएसपी लखनऊ चौक फायर स्टेशन पर मुआयने के लिये पहुँचे थे, मुआयने के दौरान ही 05:07 बजे इंस्पेक्टर डी0के0 उपाध्याय ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि पुलिस ऑफिस में आग लगी है।
कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही लिविंग फायरमैन राजेश पाण्डेय द्वारा घंटा बजाकर अलर्ट किया गया। एसएसपी स्वयं फायर टेण्डर की गाड़ी पर बैठकर पुलिस ऑफिस पहुंचे जहाँ पर पहले से मौजूद एस0पी0 ग्रामीणने इवैकवेशन ड्रिल (गंभीर स्थितियों में बिल्डिंग खाली कराने वाली ड्रिल) सायरन बजाकर पूर्ण कराकर, पूरे ऑफिस को अलर्ट मोड पर रख हुआ था। समय 05:19 पर आग बुझाने की ड्रिल प्रारम्भ की गयीं तथा कुल 12 मिनट में ही आग बुझाने की ड्रिल पूर्ण कर ली गयी।
एसएसपी द्वारा समस्त कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी, जिसमे उपकरणों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी करने तथा समय-समय पर सी0एफ0ओ0 को ड्रिल कराने हेतु व ज़रूरी उपकरणों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा गया, जिससे उनकी खरीददारी की जा सके,फ़ायर टेंडरों के लिये नए हेल्मेट व फ़ायर बूटों की खरीददारी हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। पूरी ड्रिल के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले फायर टेण्डर राजेश पाण्डेय को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।