मतदाताओं को जागरूक करने के लिए SSP ने चलाया ऑटो और DM बने सवारी

बदायूं — लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है। जिलाधिकारी बदायूँ ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बदायूँ शहर में एक ऑटो रैली का आयोजन किया गया । जिसमें करीब 350 ऑटो शामिल रहे।

सबसे आगे चल रहे ऑटो को ssp बदायूँ ने चलाया और जिलाधिकारी उस ऑटो पर सवारी बनकर बैठे । एसएसपी शहर की सड़को पर ऑटो दौड़ते देखे । पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारीयो  ने ऑटो में बैठकर रैली में सहभागिता की।

चुनाव आयोग वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने की लगातार कोशिश करता है । वोटर वोटिंग करते इसके जागरूक करने के लिए जिले में ऑटो चालको की पुलिस लाइन में बुलाया गया था । इस कार्यक्रम में डीएम,एसएसपी सहित आरटीओ कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में डीएम ने सभी ऑटो चालको को 23 अप्रैल को वोटिंग करने की शपथ दिलाई । उसके बाद एक रैली शहर में निकालने का उद्देश्य रखा गया था । इस रैली में एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी टेम्पू चालक बनकर डीएम को बैठाकर शहर की सड़कों पर निकले । एसएसपी ने कहा जब मैं एसटीएफ में था तब बहुत सारी चीजें सीखी थी जो आज काम आई है । इसका उद्देश्य यह है किसी भी तरह लोग घर से निकले और वोटिंग करे ।

वही बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह का कहना है की आज मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से एक ऑटो रैली का आयोजन किया गया। सभी ऑटो चालकों को मतदान के शपथ दिलाई गई। ऑटो रैली में एसएसपी बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी ने रैली में सबसे पहले को ऑटो को स्वयं चलाया और जिलाधिकारी बदायूँ उस ऑटो में उनके सहयात्री बने। ऑटो रैली ने पूरे शहर में घूमकर लोगो को जागरूक किया। जिलाधिकारी बदायूँ का कहना है कि जिला प्रशासन बदायूँ जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन आगे भी करता रहेगा।

(रिपोेर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)

Comments (0)
Add Comment