न्यूज डेस्क — 64 घंटे के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दुबई पुलिस ने श्रीदेवी मामले में क्लियरेंस देते हुए केस बंद कर दिया है। जांच के बाद पुलिस ने यह माना है कि श्रीदेवी का निधन बेहोश होकर बाथटब में गिरने से हुई है। पुलिस ने यह क्लियर कर दिया है कि श्रीदेवी के निधन में किसी तरह की कोई साजिश नहीं है, यह मात्र एक दुर्घटना है।
बता दें कि दुबई पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपने की इजाजत दे दी है। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अब लेपन के लिए भेजा जा रहा है। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाने के लिए एक विशेष विमान पहले से ही दुबई में मौजूद है।आज रात तक श्रीदेवी का शव भारत आने की उम्मीद है। कल सुबह अभिनेत्री का अंतिम संस्कार किया जा सकता है।वहीं अनिल कपूर के घर में सितारों का आना जाना लगा हुआ है। लोग सांत्वना देने के लिए वहां पहुंच रहे हैं।
इस बीच दुबई पुलिस ने बोनी कपूर को फिलहाल वहीं रोक रखा है। ऐसे में उनके बेटे अर्जुन कपूर भी दुबई पहुंच चुके हैं। ताकि इस मुश्किल घड़ी में वो अपने पिता के साथ रह सके। बता दें कि शनिवार देर रात श्रीदेवी की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह बाथटब में डूबने से बताई गई है. श्रीदेवी के ब्लड में अल्कोहल के अंश भी मिले हैं। इससे साफ होता है कि घटना के वक्त श्रीदेवी नशे में थीं।