बहराइच — लखनऊ-बहराइच मार्ग पर बढ़ौली पड़ाव गांव के निकट जरवल से आ रहे बाइक सवार लोगों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सोमवार देर रात टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दो युवकों ने जिला अस्पताल पहुंचते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना की सूचना पाकर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे हैं।
दरअसल कैसरगंज थाना अंतर्गत मीरपुर गांव निवासी सुहेल अहमद (22) पुत्र इब्राहीम सोमवार देर शाम को गांव निवासी अपने मित्र सुफियान (21) पुत्र मेराज और इमरान अहमद (20) पुत्र मोहम्मद सामूद के साथ निजी कार्य से जरवल कस्बा गए थे। वहां पर काम निपटाने के बाद तीनों युवक बाइक पर सवार होकर 9ः30 बजे घर के लिए रवाना हुए। बाइक सवार तीनों युवक जब 9ः40 बजे के आसपास लखनऊ-बहराइच मार्ग पर बढ़ौली पड़ाव गांव के पास पहुंचे।
तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।मौके पर ही सुहेल अहमद ने कुचलकर दम तोड़ दिया। जबकि सुफियान और इमरान लहूलुहान हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास गांव के लोग दौड़े। लेकिन तब तक दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक वाहन समेत चंपत हो चुका था। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना थाने पर दी। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह टीम के साथ मौके परपहुंचे।
सूचना पाकर एसडीएम पंकज कुमार व सीओ कैसरगंज भी घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही इमरान और सुहेल की भी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिवारीजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)