गर्दन काट जलाया शी जिनपिंग का पुतला

भारत चीन सीमा पर चीन की नापाक हरकत को लेकर भारतीयों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यूपी के बुलंदशहर में सपा (SP) के पूर्व विधायक  श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने समर्थकों के साथ चीन के तानाशाह जिनपिंग के पुतले की कुल्हाड़ी से पहले गर्दन काटी और फिर पुतला फूंक चीन विरोधी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।

ये भी पढ़ें..आगरा एक्सप्रेसवे पर श्रमिकों से भरी बस पलटी, दर्जनों घायल, 17 गंभीर

यह बुलंदशहर की डिबाई के पूर्व (SP) विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित जो हाथ में फरसा लेकर चीन के तानाशाह शी जिनपिंग के पुतले की गर्दन धड़ से अलग करते इस वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं।

चीन के तानाशाह के विरोध में नारेबाजी कर समर्थकों के साथ सपा (SP) के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने चीन के तानाशाह का पुतला भी फूंका। कुल्हाड़ी से चीन के तानाशाह के पुतले की गर्दन धड़ से अलग करने और पुतला दहन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो आज का ही बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

(रिपोर्ट-कपिल सिंह, बुलंदशहर)

Comments (0)
Add Comment