मेरठः उपद्रवियों से बौखलाए SP ने दी धमकी, कहा-चले जाओ पाकिस्तान वरना…

मेरठ एसपी अखिलेश नारायण ने वायरल हो रहे इस वीडियो पर दी सफाई

मेरठ — CAA व NRC को लेकर मेरठ में हुए विरोध प्रदर्शन व हिंसा के बाद जहां स्थानीय पुलिस प्रशासन माहौल को सामान्य बनाने के लिए एड़ी-चोटी का प्रयास कर रहा है. वहीं मेरठ के एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण का एक वीडियो वायरल हो रहा है.हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो पर घिरे एसपी साहब खुद सफाई दी है.

वायरल हुए इस वीडियो में SP साहब स्थानीय निवासियों से उन कथित उपद्रवियों को ‘पाकिस्तान जाने’ के लिए कह रहे हैं.दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कथित उपद्रवियों के काली पट्टी बांधने को लेकर मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण इतने नाराज़ हुए कि उनको जेल में डालने की जगह, प्रदर्शनकारियों को कब्रिस्तान या फिर पाकिस्तान जाने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यहीं नहीं एसपी साहब वीडयो में यह कहते दिख रहे हैं कि, ‘खाते यहां का हो और विरोध भी करते हो. पाकिस्तान चले जाओ.’ यह घटना 20 दिसंबर की बताई जा रही है, जब वहां विरोध प्रदर्शन के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी.

एसपी ने दी सफाई

एसपी मेरठ अखिलेश नारायण ने वायरल हो रहे इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा है कि, ‘एडीएस सिटी जब वहां पहुंचे, तो हम लोगों को देखते ही कुछ लड़कों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गली में दौड़ लगा दी. इन लोगों का जो नेचर है और जो सूचना मिली है, उसमें तालमेल है. वे लोग बवाल करा सकते हैं. इसके बाद गली में कुछ लोग मिले, जिन्हें डांट-फटकार कर समझा दिया गया. पाकिस्तान का नारा लगाने का जो तरीका था, वह ठीक नहीं था.

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment