कानपुर– तीन दिन बीत जाने के बाद भी एसपी सिटी सुरेंद्र दास की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। रीजेंसी अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो उनके शरीर के कुछ अंगों ने काम करना बंद कर दिया है, उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि उनके एक पैर में ब्लड की सप्लाई नहीं हो रही है।
बता दें कि 5 सितंबर की सुबह 6 बजे सुरेंद्र दास की तबीयत खराब होने पर उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया था, जहां इनकी हालत बिगड़ती जा रही है। बता दें कि रीजेंसी अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिंडेंटेंट डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि सुरेंद्र दास कोमा में पहुंच गए है।
डॉक्टर अग्रवाल ने बताया हमारी टीम और मुम्बई की डॉक्टर्स की टीम लगातार इलाज कर रही है पर हालात में सुधार नही है। ज़हर की मात्रा की वजह से किडनी पर लोड पड़ा है जिसकी वजह से किडनी डायलेसिस की जा रही है।
सुरेंद्र सिंह 2014 बैच के आईपीएस है। आशंका जताई जा रही है कि एसपी सिटी ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। जानकारी के मुताबिक पारिवारिक कलह से वे परेशान थे। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।