सपा प्रवक्ता का बयान-‘2019 से पहले ही हट सकती है योगी सरकार’

बलिया–2019 के लोकसभा चुनाव के रण में पार्टिया ज़ुबानी जंग के जरिये एक दुसरे पर दवाव बनाने में लगी है । बलिया पहुंची सपा की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने दवा किया की उपचुनावों में मिली शिकस्त से घबराई भाजपा 2019 के पहले यूपी में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकती है।

पंखुड़ी पाठक ने योगी सरकार में हुए इनकाउंटर पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि ज्यादातर इनकाउंटर दलित पिछड़े और अल्पसंख्यकों का हुआ है। लखनऊ में हुए संस्कृति राय की ह्त्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने बलिया पहुंचीं सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कहा की योगी को जितना कमाल दिखाना था दिखा दिए और अब चार उपचुनाव हारने के बाद भाजपा मुख्यमंत्री का चेहरा 2019 के पहले बदल सकती है । पंखुड़ी पाठक ने कहा की योगी आदित्यनाथ को हिन्दू कार्ड खेलने के लिए ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था जबकि ज्यादा योग्य नेता बीजेपी में मौजूद है । पंखुड़ी पाठक ने कहा की बीजेपी में विकास नहीं जीत पैमाना होती है ऐसे में उपचुनाव में लगातार मिली हार से भाजपा में ही योगी को हटाने की कवायद चल रही है।

योगी सरकार में हो रहे इनकाउंटर पर सवाल खड़ा करते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा की कुछ इनकाउंटर सही तो कुछ फेक भी हुए। ऐसे कई मामले सामने आये जहा पुलिस वालों ने महज़ प्रमोशन के लिए बेगुनाहों का इनकाउंटर करने की कोशिश की। 

( रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया )

 

Comments (0)
Add Comment