एसपी ने की सख्त कार्यवाही,थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर तो एक उपनिरीक्षक को किया निलंबित

हापुड़– पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए विवेचनाओं में लापरवाही बरतने पर बहादुरगढ़ एसओ को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि धौलाना में तैनात एक उपनिरीक्षक को सस्पेंड करते हुए एसओ देहात का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

 

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि बुधवार रात पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें प्रत्येक थाना प्रभारी से उच्चाधिकारियों के आदेश पर सात साल से कम सजा वाले केसों की विवेचना के बारे में जानकारी की गई थी। ऐसे में कुछ थाना प्रभारियों की विवेचना ठीक नहीं पाई गई। ऐसे में उन्हें चेतावनी दी गई थी। बृहस्पतिवार को एसपी ने बहादुरगढ़ एसओ रविंद्र राठी को विवेचनाओं का निस्तारण नहीं करने पर लाइन हाजिर कर दिया गया। जबकि धौलाना थाने में तैनात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया। एसपी के अनुसार देहात एसओ महावीर सिंह चौहान का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।

वहीं, हाफिजपुर एसएचओ को बनाया बहादुरगढ़ का थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि हाफिजपुर एसएचओ रहे डालचंद को रविंद्र राठी की जगह बहादुरगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा स्वॉट टीम के प्रभारी रहे रवि रतन को हाफिजपुर थाने का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

रिपोर्ट – संवाददाता , यूपी समाचार 

Comments (0)
Add Comment