कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू को एक बार फिर चंदौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें..एक्ट्रेस के साथ रात बिताने के लिए बाबा ने पति से बोला झूठ, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर ले गया बेडरूम…
मिली जानकारी के मुताबिक मनोज सिंह सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना देने पहुंचे थे, जहां पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
वहीं मनोज सिंह डब्लू को ले जाते समय पुलिस जीप फिसल कर गड्ढे में गिर गई. वहीं इस हादसे के बाद सपा नेता मनोज सिंह ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी हत्या करने की साजिश बताया.
इसे हत्या की साजिश रचना बताया.
दरअसल किसान आंदोलन के समर्थन में अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी जिला मुख्यालय पर धरना देने पहुंच रहे थे.
इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू भी अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर पहुंचे. लेकिन धरना देने से पहले ही वहां मौजूद पुलिस फोर्स ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मनोज सिंह डब्लू धर दबोचा.
पुलिस नें मनोज सिंह में जमकर हुई धक्का-मुक्की
गिरफ्तारी के दौरान मनोज सिंह डब्लू और पुलिस फोर्स के साथ काफी धक्का-मुक्की भी हुई. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम मनोज सिंह डब्लू को लेकर बबूरी थाने की तरफ जा रही थी.
लेकिन उसी वक्त अनियंत्रित होकर पुलिस जीप सड़क किनारे गड्ढे में फिसल गई. बाद में दूसरी गाड़ी से मनोज सिंह बबलू को पुलिस टीम लेकर आगे रवाना हुई.
SSP ने थानेदारों को दी चेतावनी, कहा- नहीं सुधरे तो छीन लूंगा कुर्सी…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )