देश में लगातार कोरोना (corona) संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही है। वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना (corona) का संक्रमण अब राजनीतिक गलियारों में भी पहुंच गया है। इस को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई तक के लिए प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया है।
ये भी पढ़ें..कोरोना की चपेट में खाकी, एक और दारोगा की मौत
इस बीच खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सुनील सिंह साजन को कोरोना हो गया है। दो दिन पहले सिविल अस्पताल की टीम ने उनका सैंपल लिया था।
कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद सुनील सिंह साजन को आज अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। अभी कई माननीय की रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी से दिग्गज नेता रामगोविंद चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में रिकॉर्ड 1347 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 33 हजार को पार कर गई है। वहीं कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी अब बढ़कर 889 हो गई है। बीते 24 घंटे में 27 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।
ये भी पढ़ें..लखनऊ: कोविड-19 से बचाव के लिए DM ने गठित की थानावार टीमें