लखनऊ — यूपी के उन्नाव गुुरुवार सुबह हुए मानवता को शर्मसार कर देने वाले मामले को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है.इस बीच उन्नाव रेप पीड़िता को देखने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे सपा के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने अब आरोप लगाया है कि पीड़िता को जलाने वाले आरोपियों की गाड़ियों पर बीजेपी के झंडे लगे हुए हैं.
साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगी हुई है. साजन ने आरोप लगाया कि आरोपियों को बीजेपी का संरक्षण मिला हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने अपराध रोकने में विफल होने पर सीएम योगी के इस्तीफे की भी मांग की.इसके अलावा सुनील सिंह साजन ने घोषणा की है कि पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च समाजवादी पार्टी उठाएगी.
इस दौरान उन्होंने प्रदेश के डीजीपी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वो सरकार के भजन गा रहे हैं.सुनील ने कहा उत्तर प्रदेश में अपराधियों की सरकार है, अगर सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.उन्होंने कहा रावण राज में भी बहन बेटियों की सुनी जाती थी, लेकिन योगी सरकार में बहन बेटियों की नहीं सुनी जा रही है.