यूपी के औरैया से सपा एमएलसी कमलेश पाठक (सपा MLC) के जनकदुलारी इंटर कालेज पर रविवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ढहा दिया है। इस कार्यवाही को अपर जिलाधिकारी एस रेखा चौहान के साथ सदर एसडीएम ने सरकारी अमलें के साथ मिलकर करवाया।
ये भी पढ़ें..नक्सलियों के हमले में 16 से ज्यादा पुलिस के जवान शहीद ! 30 लापता…
पूर्व सीएम मुलायम सिंह ने किया था शिलान्यास
प्रशासन का कहना है कि उन्होंने यह कार्यवाही कानूनी तरीके से की है यह बिल्डिंग गैरकानूनी है, इसके मालिकाना हक पर भी विवाद है। लेकिन सपा एमएलसी के पुत्र का आरोप है कि यह स्कूल उनकी दादी के नाम पर सन 1994 में स्थापित किया गया था जिसका शिलान्यास उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था।
जेल में बंद है सपा MLC कमलेश पाठक
जिसका कोई जमीनी विवाद किसी से नही है यह कार्यवाही केवल सत्ता के विपक्ष में होने के कारण द्वेष भावना वस की जा रही है।उन्होंने बताया कि प्रशासन ने आज का दिन इसलिये प्रयुक्त किया कि रविवार होने के कारण न्यायालय बंद रहता है जिससें वह इस कार्यवाही को रोकने के लिये न्यायालय की शरण न ले सकें।इस कार्यवाही से सपा MLC के परिजनों दहशत में नजर आ रहे है।
बता दे सपा MLC कमलेश पाठक व उनके भाई एक वकील व उनकी बहन की हत्या में जेल में बंद है।
ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया)