मल्हनीं उपचुनाव में सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ‘ललई’ नें BJP मंत्री गिरीश चंद्र यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उसका मानसिक संतुलन ख़राब हो चुका है।
यह भी पढ़ें-10 KM साइकिल चलाकर ऊर्जा मंत्री ने किया उपकेंद्र का औचक निरीक्षण
बनारस से लेकर बहुत दूर-दूर तक रिस्तेदारो के नाम पर जो भ्रस्टाचार कर रहा है, वो सारी पोल खुलेगी, पोल जनता के सामनें आएगी,लोकायुक्त में जाएगी और जगहों पर जायेगी तब उसे पता चलेगा।भारतीय जनता पार्टी बहुत बुरी दशा में जा रही है, इसलिए वो पागल हो गया है, ऐसे पागल लोगों का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता, जब विधानसभा के आम चुनाव आएंगे, वो चुनाव लड़ेगा, तो उसको जवाब देंने का काम समाजवादी पार्टी उसकी सीट पर करेगी, उसकी जमानत जब्त करानें का काम करेंगे, उसकी यह पहली और आख़िरी विधानसभा होगी।
बता दें कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा द्वारा BJP प्रत्याशी के पक्ष में कल चुनावी जनसभा में BJP के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सपा पर हमला बोलते हुये जौनपुर में 5 कुनबा होनें का बयान दिया था। मल्हनीं उपचुनाव में जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई समेत अन्य सपा नेताओ नें चुनाव प्रेक्षक को ज्ञापन सौंपा है और निस्पक्ष चुनाव करानें की मांग की है।
सपा विधायक के बिगड़े बोल, बीजेपी मंत्री को बताया पागल, चुनाव को लेकर कही ये बात..
सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ‘ललई’ का BJP मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर पलटवार, मंत्री को बताया पागल
मल्हनीं उपचुनाव में सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ‘ललई’ नें BJP मंत्री गिरीश चंद्र यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उसका मानसिक संतुलन ख़राब हो चुका है।
यह भी पढ़ें-10 KM साइकिल चलाकर ऊर्जा मंत्री ने किया उपकेंद्र का औचक निरीक्षण
बनारस से लेकर बहुत दूर-दूर तक रिस्तेदारो के नाम पर जो भ्रस्टाचार कर रहा है, वो सारी पोल खुलेगी, पोल जनता के सामनें आएगी,लोकायुक्त में जाएगी और जगहों पर जायेगी तब उसे पता चलेगा।भारतीय जनता पार्टी बहुत बुरी दशा में जा रही है, इसलिए वो पागल हो गया है, ऐसे पागल लोगों का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता, जब विधानसभा के आम चुनाव आएंगे, वो चुनाव लड़ेगा, तो उसको जवाब देंने का काम समाजवादी पार्टी उसकी सीट पर करेगी, उसकी जमानत जब्त करानें का काम करेंगे, उसकी यह पहली और आख़िरी विधानसभा होगी।
बता दें कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा द्वारा BJP प्रत्याशी के पक्ष में कल चुनावी जनसभा में BJP के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सपा पर हमला बोलते हुये जौनपुर में 5 कुनबा होनें का बयान दिया था। मल्हनीं उपचुनाव में जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई समेत अन्य सपा नेताओ नें चुनाव प्रेक्षक को ज्ञापन सौंपा है और निस्पक्ष चुनाव करानें की मांग की है।