मेरठ –पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी मेरठ कैंट विधानसभा के नेता सरदार परमिंदर यीशु सिंह ने प्रदेश सरकार और राज्यपाल के खिलाफ भैंस के आगे बीन बजाए और अपना विरोध प्रकट किया है।
दरअसल सपा नेता परविंदर यीशु ने प्रदेश सरकार और यूपी 100 डायल सेवा पर महिला सुरक्षा के लिए 1090 सेवा बर्बाद करने का आरोप लगाया है।उन्होंने आगे कहा है कि प्रदेश में जनजीवन असुरक्षित है और भाजपाई के अहंकार और विदेशपूर्ण आचरण के चलते प्रशासन पंगु हो गया है । पुलिस का मनोबल गिर चुका है और प्रदेश सरकार अपराध नियंत्रण करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। अपराधी प्रदेश से बाहर आराम से घूम रहे है उन्हें जेल जाने का कोई भय है। यहीं वहीं माफिया और अफसरशाही के गठजोड़ से अपराधियों के धंधे बेखौफ होकर चल रहे हैं। इस मौके पर सपा पार्टी के सभी कार्यकर्ता ने मिलकर भैंस के आगे बीन बजाई ।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)