कोरोना के चलते प्रतापगढ़ में चल रहे लॉकडाउन 2 अंतिम चरण में है। वहीं कोरोना को हराने को प्रतापगढ़ में लॉकडाउन का मखौल उड़ाने वालो को सबक सिखाने मातहतो संग एसपी साहब खुद सड़क पर उतरे गए । लॉकडाउन पीरियड में सैरसपाटा करने वालो की सड़क पर गतिविधियों पर लगाम लगाने को एसपी (SP) ने एएसपी पूर्वी, पश्चिमी और सीओ सहित भारी लावलश्कर के साथ चिलचिलाती धूप में सड़क पर उतर पड़े ताकि लोग कोरोना से सुरक्षित रहे।
ये भी पढ़ें..यूपी के सेफ जोन जिले में मिला पहला करोना पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप
वहीं सड़क पर बाइक सवारों को तफरी करते देख एसपी (SP) का पारा हाई हो गया और मातहतो को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान ताबड़तोड़ eचालान शुरू हुआ तो पूरे शहर में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते शहर की सड़कों पर सन्नाटा छा गया।
आपको बता दे कि शहर में वाहनों के पास प्रशासन आंख मूंद कर बनाने में जुटा हुआ है, वो भी निहित स्वार्थ में जिसके चलते पास धारकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी पास के चलते सड़को पर बाइकों और कारों की भीड़ दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। यदि पास पर प्रशासन नियंत्रण नही लगा पाया तो जिले में स्थितियों पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें..Lockdown में समझा महिलाओें का दर्द, लखनऊ में नीलम बांट रही सैनेटरी पैड
(रिपोेर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)