एसपी ने दिया अल्टीमेटम, उपद्रवियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

बहराइच–शुक्रवार की दोपहर में जुमें की नमाज के बाद हुए उपद्रव मामले में पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने एक मानीटरिंग सेल का गठन किया है। जिसमें निरीक्षक रैंक के अफसर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से लिए गये वीडियों की खंगाल रहे है।

इस मानीटरिंग सेल का नोडल अधिकारी सीओ सिटी त्रयंबक नाथ दुबे को बनाया गया है। एसपी ने सख्त निर्देश दिए है कि उपदर्वियों की पहचान कर पुख्ता सबूत के साथ उनकी गिरफ्तारी की जाए और निर्दोष व्यक्ति कतई गिरफ्तार न हो। यदि ऐसा प्रतीत हो कि किसी निर्दोष की गिरफ्तारी हुई है, तो वह नोडल अफसर से सम्पर्क साध सकता है।

एसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि शुक्रवार को हुए उपद्रव मामले में दरगाह थाना प्रभारी विनय कुमार सरोज व उनकी टीम ने शनिवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर एक मानीटरिंग सेल गठित की गयी है। जिसके नोडल अधिकारी सीओ सिटी टीएन दुबे है। मानीटरिंग सेल में निरीक्षक स्तर के अनुभवी अफसर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे की फुटेज को खंगाल रहे है। उपद्रव करने को उकसाने वाले, बरगलाने या भड़काने वाले बख्शे नही जाऐंगें । पूरे साक्ष्य जुटाने के बाद ही निष्पक्ष रूप से दोषियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

शहर के अवाम को आश्वस्त किया जाता है कि इस अभियान में कोई निर्दोष गिरफ्तार नही किया जाएगा। यदि किसी को ऐसा लग रहा है कि उसके परिवार के सदस्य या परिचित की निर्दोष होने के बावजूद गिरफ्तारी हुई है तो वह नोडल अफसर से सम्पर्क कर अपनी बात रख सकता है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

SP gives ultimatum
Comments (0)
Add Comment