चुनाव आयोग से सपा ने इन अधिकारियों को हटाने की मांग, जानिए कौन है वो अधिकारी?

2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। वही चुनाव का ऐलान होते ही उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी और तेज़ हो गई है।

2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। वही चुनाव का ऐलान होते ही उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी और तेज़ हो गई है। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनावी मुद्दों के साथ एक जनता को अपनी तरफ करने की कोशिश में जुटी हुई हैं। इतना ही नही अब तो कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए शिकायत भी करने लगे हैं।

समाजवादी पार्टी की मांग:

आपको बता दें कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यूपी के कई बड़े अधिकारियों को हटाने की मांग की है।

बता दें कि सपा ने यूपी के इन अधिकारियों अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश को हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

क्योंकि सपा का कहना है कि ये सभी सरकारी अधिकारी सरकार के लिए किसी चुनावी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।

यूपी के आधी आबादी पर पार्टियों का ध्यान:

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही पार्टियां खुलकर जनता को लुभाने के लिए वादों के साथ फ्रंट फूट पर आ गई है। वही कांग्रेस ने तो अपने घोषणा पत्र में यूपी की महिलाओं को निशाना बनाया है। दूसरी तरफ भाजपा और सपा ने भी महिला वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

 

 

भी पढ़ें.. अचानक आसमान से गिरा आग का धमाकेदार गोला, देखें हैरतअंगेज वीडियो

ये भी पढ़ें..BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत इन बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित, खतरे में IPL 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ADG Homebjpcm yogiSamajwadi PartyspSP Wants to remove these officers before electionup assembly election 2022up election 2022
Comments (0)
Add Comment