प्रतापगढ़–सपा-बसपा गठबंधन की अखिलेश यादव और मायावती की संयुक्त प्रेसवार्ता में घोषणा होते ही दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में जबरजस्त जोश नजर आया।
दोनों दलों के कार्यकर्ता ढोलताशे के साथ हांथो में झंडे लेकर अम्बेडकर चौराहे पर पहुच कर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के साथ ही जश्न में डूब गए। जश्न में डूबे सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया। इतना ही ढोलताशे की धुन पर जमकर नारेबाजी करते रहे। एकजुटता दिखाने को दोनों दलों के झंडे लहराए गए झंडों से ही जीत का प्रतीक विक्ट्री भी बनाई।
गेस्ट हाउस कांड का कड़वा घूंट पी 25 साल बाद फिर सपा के साथ आई बसपा
इस गठन्धन बसपा नेता ने एतिहासिक बताते हुए कांग्रेस और भाजपा को एक थैली के चट्टे बट्टे बताया तो वही दावा किया कि ये गठबन्धन तब तक जारी रहेगा ; जब तक बसपा की नीतिओ सभी वर्गों के उत्थान का सपा समर्थन करेगी तबतक चलता रहेगा। तो वही सपा नेता ने भी दावा किया कि कांग्रेस के लिए छोड़ी गई दो सीटों के अतिरिक्त सभी सीटों पर ये गठबन्धन जीत का परचम लहराएगा।
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़ )