इटावा — भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि सपा और बसपा का गठबंधन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पतन का कारक बनेगा। वोटों का बिखराव रूकने से यह गठबंधन यूपी में हर सीट पर जीत हासिल करेगा।
बता दें कि इटावा के बसरेहर कस्बे मे एक स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है। जनता का सम्मान भी सुरक्षित नहीं है वहीं महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। जीएसटी और नोटबंदी ने छोटे दुकानदारों के अस्तित्व पर बड़ा सकंट डाल दिया है। खास उद्योगपति ही देश की अर्थ व्यवस्था का लाभ उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा सरकार ने दावा किया था कि सबका साथ सबका विकास होगा लेकिन इस नारे से कोसों दूर लोगों का विकास नजर आ रहा है। भाजपा सरकार इतनी व्यस्त है कि सपा सरकार के कराए गए कामों के उद्घाटन का भी समय उसके पास नहीं है। दावे हजार किए जा रहे हैं पर विकास कहीं नजर नहीं आ रहा। शिवपाल बच्चों से कहा कि शिक्षा के जरिए अपना और जिले का नाम रोशन करने के लिए मेहनत करें।
योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर तंज कसते हुए सपा नेता ने कहा कि एक साल में कोई नया काम नहीं हुआ पुलिस रिपोर्ट लिखने से लेकर अपराधियों को छोड़ने तक का पैसा ले रही है। आम जनता की कमर टूट चुकी है अब लोग थाने में जाने तक कतरा रहे हैं।परिवार की एकता को दोहराते हुए उन्होंने उन लोगों से सचेत किया जो दलबदलू हो गए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय नेताओं व कार्यकर्ताओं को सजग करते हुए कहा कि अब जुल्म-अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़कों पर संघर्ष किया जाएगा।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता के खातों में अभी तक 15 लाख रुपए नहीं आए और हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा भी हवाई साबित हुआ। योगी सरकार समाजवादी सरकार के दौरान कराए गए कार्यों का उद्घाटन करके झूठा श्रेय ले रही हैं। पुलिस इस कदर बेलगाम हो गई कि घरों में घुसकर महिलाओं पर अत्याचार कर रही है।