Guinea Football Match: फुटबॉल मैच के दौरान खूनी संघर्ष, भगदड़ में 56 लोगों की मौत

Guinea Football Match Clash: अफ्रीकी देश साउथ गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एनजेराकोरे में फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा और भगदड़ में करीब 56 लोगों की मौत हो गई। दक्षिण गिनी की सरकार ने सोमवार 2 दिसंबर को जानकारी देते हुए बताया कि फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

यह विवाद एक फैसले को लेकर था, जिसके बाद दोनों टीमों के प्रशंसक आपस में भिड़ गए। यह झड़प इतनी फैल गई कि मैदान में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। देश के संचार मंत्री ने बयान जारी कर इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Guinea Football Match Clash: राष्ट्रपति ने जताया दुख

उधर गिनी के राष्ट्रपति मामादी डौम्बौया ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। डौम्बौया ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, “मैं लेबे और एन’जेरेकोर की बहादुर आबादी, गिनी के लोगों और विशेष रूप से शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा कि नुकसान के परिणामों का आकलन करने के लिए प्रधान मंत्री अमादौ ओरी बाह के नेतृत्व में एक आपातकालीन मिशन भेजा गया है। डौम्बौया के अनुसार, इस दुखद घटना के कारणों का पता लगाने और जिम्मेदारी तय करने के लिए एक जांच आयोग का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं इस आपदा को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए शांति और सद्भाव की अपील करता हूं। ताकि शांति और सामाजिक सद्भाव के आधार पर एक साथ रहने की हमारी आम इच्छा को मजबूत किया जा सके।”

Guinea Football Match Clash: फाइनल मैच में खूनी संघर्ष

बता दें कि यह हिंसा ‘जनरल मामादी डौम्बौया’ फाइनल ट्रॉफी मैच के दौरान हुई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तनाव तब शुरू हुआ जब खेल के अंत में एन. ज़ेरेकोर को पेनल्टी दी गई, जिसका लेबे टीम के खिलाड़ियों ने कड़ा विरोध किया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब सुरक्षा बलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

इससे स्टेडियम के एकमात्र निकास द्वार की ओर भाग रहे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। कथित तौर पर आंसू गैस के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्टेडियम की दीवारों पर चढ़ने की कोशिश करते समय मची भगदड़ में अन्य लोग घायल हो गए या मारे गए।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

56 people killedGuinea stampedeLabe vs Nzerekore Matchstampede in a football matchstampede in Guinea