साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, कप्तान डु प्लेसी वनडे सीरीज से हुए बाहर 

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-अफ्रीका के बीच खेली जा रही 6 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. पहले मैच में शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी उंगली में चोट की वजह से पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

इसके अलावा डु प्लेसी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भी साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.वहीं डु प्लेसी के सीरीज से बाहर होने के बाद टीम में ऑलराउंडर फरहान बेहरदीन को टीम में जगह दी गई है।  हालांकि के सीरीज से बाहर होने के बाद टीम की कमान कौन संभालेंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है.

बता दें कि डु प्लेसी का टीम से बाहर होना अफ्रीकी टीम के लिए बड़ा झटका है. इससे पहले टीम के स्टार बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स भी चोट की वजह से पहले तीन मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे. सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही है. कप्तान डु प्लेसी के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं खे पाए थे.इससे पहले टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-1 से मात देकर खिताब पर अपना कब्जा किया था. सीरीज का दूसरा वनडे मैच 4 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा.जबकि भारत ने पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज की थी.

Comments (0)
Add Comment