रायबरेली में रोड शो के बाद सोनिया गांधी ने कि नामांकन 

लखनऊ — लोकसभा चुनाव के महासमर की पहली परीक्षा जारी है। पहले चरण के लिए यूपी की 8 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो चुका है।

इस बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा व उनके बच्चे मौजूद रहे। नामांकन के लिए निकलने से पहले सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर हवन-पूजन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट तक रोड शो किया गया। 

बता दें कि सोनिया गांधी ने पांचवी बार रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल किया। सोनिया गांधी रायबरेली से पिछले चार बार से लगातार चुनाव जीत रही हैं।

वहीं रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया गांधी ने मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय नही हैं। हम उन्हें हरा देंगे’। 2004 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जीतने की बातें की जा रही थीं लेकिन हमने जीत दर्ज की। इस बार भी कांग्रेस की जीत होगी।

Comments (0)
Add Comment