स्कूल कायाकल्प में लापरवाही पर एडीओ पंचायत होंगे जिम्मेदारःडीएम

सोनभद्र — जनपद सोनभद्र के शासकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों मैं स्कूल कायाकल्प के कार्य की समीक्षा आज जिलाधिकारी सोनभद्र एस राजलिंगम ने किया। जिसमें पाया गया कि विकासखंड रावटसगंज में 308 विद्यालयों के सापेक्ष 89 विद्यालयों पर ही कार्य शुरू हुआ है।

इसी प्रकार विकासखंड चोपन में 462 के छापे 101, विकासखंड घोरावल में 344 के साथ 131 विकासखंड चतरा में 77 विद्यालयों के सापेक्ष 52 विकास खंड नगवा में 140 विद्यालयों के सापेक्ष 48 विकास खंड बभनी में 128 विद्यालय के सापेक्ष 22, विकास खंड दुद्धी में 258 विद्यालय के सापेक्ष 70 एवं विकासखंड म्योरपुर में 241 विद्यालय के सापेक्ष 99 विद्यालयों पर ही कार्य शुरू हुआ है इस प्रकार 1958 विद्यालय के साथ केवल 612 विद्यालयों पर ही कार्य शुरू हुआ।

इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि 3 दिनों के अंदर सभी विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य शुरू हो जाए अगर जिस विकासखंड के सभी विद्यालयो में कार्य शुरू नहीं होता उसके लिए सीधे उस विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को जिम्मेदार ठहराया जाएगा एवं विकासखंड बभनी सबसे कम कार्य शुरू हुआ है जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई ।

जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती ने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को पत्र जारी कर निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में समस्त विद्यालयों पर 3 दिन के भीतर कार्य प्रारंभ करा दिए जाएं और एक माह के भीतर समस्त विद्यालय के कायाकल्प का कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। जिस विकासखंड में तीन दिवस में समस्त विद्यालय पर कार्य शुरू नही कराया जाएगा उसके लिए वहां के एडीओ पंचायत सीधे जिम्मेदार होंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी आर के भारती ने निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक दशा में स्कूलों का कायाकल्प किया जाना है। जिसमें सभी प्रधान और सचिव सहयोग करें।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Comments (0)
Add Comment