सोनभद्रः सूबे की पुलिस के लिए शुक्रवार शुभ दिन नही रहा तो वही सोनभद्र पुलिस ने अब तक मादक पदार्थों की धरपकड़ में सबसे बड़ी सफलता हासिल किया है। इस बीच सोनभद्र में चोपन थाना क्षेत्र के राज्य मार्ग संख्या 5 A पर बग्घानाला के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर की मिर्जापुर से बोलेरो वाहन यूपी 64 डब्लू 9983 से बदमाशो द्वारा भारी मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन लेकर जाने वाले है।
ये भी पढें..कानपुर शूटआउटः यहां जानें, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की पूरी History…
जिस पर स्वाट टीम , एसओजी और चोपन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बग्घानाला के पास घेराबंदी करके बोलेरो सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर बोलेरो से 01 किलोग्राम हेरोइन (कीमत 02 करोड़ रुपये) , 01 रिवाल्वर , 01 बोलेरो , 15 जिन्दा कारतूस , 01 तौल मशीन और 3400 रुपये नगद बरामद किया।
एक किलो हेरोइन बरामद
पुलिस ने जिन तस्करों को पकड़ा है उनमें विजय पटेल पुत्र स्व. दीनानाथ पटेल निवासी चकरा थाना चील्ह जिला सीवान बिहार जो चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला के पास सूरज ढाबा चलाता है। इसके साथ मोहम्मद मुस्ताक पुत्र स्व. मुमताज निवासी कन्हौरी थाना महुआ जिला वैशाली बिहार और मिश्रीलाल प्रजापति पुत्र अमरनाथ प्रजापति निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र।
इस बड़ी कामयाबी पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जिसके तहत स्वाट टीम , एसओजी और चोपन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 करोड़ रुपये कीमत की 01 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया है। जिसके साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें..कानपुर शूटआउटः यहां जानें, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की पूरी History…
(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)