मनोरंजन डेस्क — राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन की चर्चा पूरे देश में चल रही हैं. जामिया नगर के बाद अब शाहीन बाग इलाके में गोली चली है. इस फायरिंग को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है. CAA और प्रस्तावित NRC के खिलाफ एक महीने से ज्यादा वक्त से प्रदर्शनकारी दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग में धरने पर बैठे हुए हैं.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार सीएए और एनआरसी को खत्म करने का फैसला नहीं करती है, तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है. अनिल कपूर की बेटी सोनम ने ट्वीट करके अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
वहीं शाहीन बाग में फायरिंग से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए सोनम कपूर आहूजा ने लिखा, ‘यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं था कि ऐसा भारत में होगा. बांटने वाली यह खतरनाक राजनीति बंद होनी चाहिए. यह घृणा को बढ़ावा दे रही है. अगर आप हिंदू धर्म को मानते हैं तो समझिए कि यह मजहब कर्म और धर्म का है और यह दोनों में से कुछ नहीं है.’
आपको बता दें कि जामिया नगर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग के दो दिन बाद 1 फरवरी को शाहीन बाग में गोली चली. एक शख्स ने सीएए के खिलाफ धरना स्थल से कुछ ही दूर हवा में दो गोली चलाईं थी. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था.