पीएसी की दरोगा भर्ती दौड़ में कुछ अभ्यर्थी बेहोश तो कुछ ने खोया मानसिक संतुलन

फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पीएसी के दरोगा की भर्ती के लिए चल रही दौड़ में जिले सहित अन्य जनपद से आये हजारो अभ्यर्थिओं ने भाग लिया है। 1 जुलाई से 5 जुलाई तक अभ्यर्थियों को दौड़ कराया जायेगा।

आज दौड़ के दौरान लगभग एक दर्जन अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर गए और कुछ ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया। जिन्हे आनन फानन में डिस्टिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जिनका इलाज चल रहा हैं। वहीँ हॉस्पिटल में भर्ती अभ्यर्थियों के परिजन ने बताया की पीएसी में दरोगा भर्ती के लिए आये थे दौड़ के दौरान बेहोश होकर कई अभ्यर्थी गिर गए है जिन्हे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है । 

वहीँ डाक्टर ने बताया गर्मी की वजह से अभ्यर्थी बेहोश हो गए है जिनको भर्ती कर इलाज किया जा रहा हैं और कुछ ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने अपना मानशिक संतुलन खो दिया। एडिशनल एसपी ने बताया की पीएसी में दरोगा की भर्ती के लिए जिले सहित अन्य जनपदों से अभ्यर्थी आये है हुए जिनके लिए पीएसी में एम्बुलेंस सहित अन्य ब्यवस्थाये की गई है और यह दौड़ 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक चलेगी। प्रत्येक दिन 800 अभ्यर्थी दौड़ में भाग ले रहे हैं। गर्मी ज्यादा होने की वजह से लगभग एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर गए हैं जिन्हे भर्ती करा इलाज कराया जा रहा हैं | 

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

 

Comments (0)
Add Comment