फर्रूखाबाद– जिले भर में सांसद निधि से करीब 500 और फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से लगाई गई करीब 200 सोलर लाइटें देखरेख के अभाव में सफेद हाथी साबित हो रही हैं। ये सोलर लाइटें चोरों की कमाई का जरिया बनी हुई हैं।
सदर विधानसभा क्षेत्र में ही अधिकतर सोलर लाइटों से बैट्रियां और सोलर प्लेट चोरी हो चुकी हैं। कई जगह तो सोलर लाइटें ठूंठ बनी खड़ी हैं। सोलर लाइट लगाए जाने की लागत 16 से 18 हजार रुपये आती है। इसमें खंभा, सोलर प्लेट, लाइट और बैट्री के साथ ही बैट्री बॉक्स व मजदूरी भी शामिल है।यह चोरी एक पास की दुकान में लगे सीसी टीवी में रिकार्ड हो जाती है । सीसीटीवी के विजुयल होने के बाद भी पुलिस चोरो से कोसो दूर है ।
राजीव गांधी नगर मोहल्ला में पूर्व प्रधान के घर के पास बने पार्क में करीब डेढ़ माह पहले सांसद निधि से सोलर लाइट लगाई गई थी। सोलर लाइट लगने के तीसरे दिन चोर बैट्री चुरा ले गए और एक सप्ताह बाद उसकी सोलर प्लेट भी चोरी हो गई। वहीं, बघार रोड पर विधायक निधि से लगी सोलर लाइट की बैट्री भी चोर चुरा ले गए। दुकानदारों का कहना है कि यह सोलर लाइट करीब दो माह पहले लगाई गई थी। कुछ दिन तक तो लाइट जली लेकिन करीब एक माह पहले चोर बैट्री चोरी कर ले गए।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद )