सोच फ़ाउंडेशन द्वारा आज कई गाँव में राशन किट अंगवस्त्र का राखी आदि का वितरण किया गया । सोच फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष मधु साहू जी ने बताया की आज संस्था के द्वारा कई गाँव में कई ज़रूरतमंद परिवारों में राशन किट व अंग वस्त्र, राखी मिठाई का वितरण किया गया ।
यह भी पढें-एटा में सोशल एक्टिवेस्ट सहित 3 पत्रकारों पर FIR दर्ज
पक्के तालाब में कुछ बुजुर्ग लोगों को राशन व कुछ धनराशि देकर आर्थिक मदद की गयी। सोच की संस्थापक अनामिका सोनी जी ने बताया की लोगों के घर में त्योहार है लेकिन कोरोना की वजह से आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब हो गयी की त्योहार तो दूर की बात एक टाइम का खाना तक के लाले पड़े है। ऐसे में राखी जैसे पावन पर्व पर हमारी यही कोशिश की हम थोड़ी मदद कर सके और सब अपने घर पे त्योहार को ख़ुशी से मना सके। इसलिए संस्था द्वारा राशन किट जिसमें आटा दाल चावल तेल मसाले मास्क आदि का वितरण किया व स्वयं हसनिर्मित राखी बनाकर जरूरतमंद लोगों को भेंट की व कुछ माहिलाओ में अंगवस्त्र (सारी)का वितरण किया गया।