लखनऊ–एक समय में बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती का दाहिना हाथ और पार्टी का मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी अब आखिरकार कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। आज वे अपने हजारों समर्थकों के साथ पार्टी
अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उनके साथ तीन पूर्व मंत्री, चार पूर्व सांसद, तीन से चार दर्जन पूर्व विधायकों के भी शामिल होने की संभावनाएं हैं. कांग्रेस के शामिल होने के सवाल पर नसीमुद्दीन ने कहा कि देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती है. बता दें बसपा के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरा रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी की कभी पार्टी में टूटी बोलती थी. लेकिन पिछले साल मायावती ने पासों के लेन-देन में घपलों के आरोप में उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. इसके बाद नसीमुद्दीन ने मायावती पर अपिसे वसूलने का गंभीर आरोप लगाते हुए कई ऑडियो टेप भी जारी किए थे.
फिलहाल कांग्रेस का दामन थामने के लिए नसीमुद्दीन अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. कांग्रेस के अनुसार राहुल गांधी की नसीमुद्दीन से मुलाकात 28 दिसम्बर को हुई थी. जनवरी में हुई दूसरी मुलाकात के बाद बात आगे बढ़ी. इस बीच यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने जमीनी स्तर की पूरी तैयारी कर ली. पिछले रविवार को राहुल की नसीमुद्दीन सिद्दीकी से मुलाकात के बाद बात आगे बढ़ी.
बता दें कि एक समय में उत्तर प्रदेश की राजनीति में नसीमुद्दीन बसपा का सबसे बड़ा चेहरा थे। उनकी इस दौरान बसपा और सरकार में तूती बोलती थी। पूर्व बसपा नेता ने बातचीत में स्वीकार किया कि एक-दो दिन में अगला बड़ा राजनीतिक निर्णय ले लेंगे। इसी के बाद से उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें शुरू हो गयी हैं। सूत्रों कि माने तो राहुल गांधी से उनकी मुलाकात 28 दिसंबर को हुई थी जब गुजरात के चुनाव नतीजे आये थे। इसके बाद हुई अन्य मुलाकातों में उनके कांग्रेस में जाने का रास्ता साफ़ हो गया है।