बहराइच– जिले के हरदी इलाके में स्थित एक ग्राम में बीती रात शौच के लिये निकली महिला को रास्ते मे छिपे बैठे सांप ने पैर में डस लिया जिसके बाद महिला ने शोर मचाते हुये सांप को पकड़ लिया ।
शोर सुनकर पहुंचे परिवारीजनों ने जब महिला के हाथ मे सांप देखा तो सभी अवाक रह गये । महिला की और से सांप के काटने की बात बताने पर परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे इस दौरान महिला सांप को भी एक बाल्टी में ले आयी । इलाज कर रहे चिकित्सक महिला की हालत स्थिर बता रहें हैं ।
हरदी थाना क्षेत्र के शाहपुर मौजा ग्राम की रहने वाली अमीरकला नाम की महिला देर रात शौच के लिये खेतों की तरफ जा रही थी । तभी एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया । महिला की नजर जब सांप पर पड़ी तो शोर मचाते हुये उसने सांप को हाथों से पकड़ लिया । आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों को महिला ने सांप काटने की बात बतायी । जिसके बाद एक बाल्टी में सांप को बंदकर परिजन महिला का इलाज कराने के लिये जिला अस्पताल पहुंचे इस दौरान वो सांप को भी साथ लेकर आये थे । अस्पताल में सांप देखकर उसे देखने के लिये भीड़ लग गयी । महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि महिला का इलाज किया जा रहा है । उसकी हालत स्थिर है ।
( रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )