भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त गश्त करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बारहसिंघा के दो सींग, सवा दो किलो चरस, कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है। बरामद सामान को सीज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
याह भी पढ़ें –विकास दूबे पर बन रही वेब सीरीज के इस सीन पर उठी आपत्ति
एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि सोमवार को रुपईडीहा बार्डर आउट पोस्ट के जवान और पुलिस टीम संयुक्त गश्त कर रही थी। कमांडेंट ने बताया कि इनपुट पर जवानों की टीम गठित की गई। जवान गश्त करते हुए बार्डर आउट पोस्ट के निकट सीमा पर पहुंचे।
इसी दौरान नेपाल से दो लोग आते दिखाई दिए। उन्हें रोक कर तलाशी ली गई तो उनके पास से बारहसिंघा के दो सींग, सवा दो किलो चरस, दो कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस और एसएसबी जवानों ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम आरोपियों को थाने लेकर आई। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि शातिर बदमाशों की पहचान रुपईडीहा के बनकुटी निवासी कमरुद्दीन और खैरीघाट के इमामगंज निवासी मोइनुद्दीन के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।