अमेठी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,करीबी की हत्या पर स्मृति ने ली थी शपथ

अमेठी–अमेठी में स्मृति इरानी के करीबी सहयोगी सुरेंद्र सिंह हत्याकांड में पुलिस  को बड़ी सफलता मिली है। पिछले 24 घंटों में ताबड़तोड़ छापे मारने के बाद पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश के अमेठी की जामो कोतवाली क्षेत्र के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान और स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस बीच पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। इससे पहले अमेठी सांसद स्मृति इरानी रविवार को गौरीगंज के बरौलिया गांव स्थित सुरेंद्र सिंह के घर पहुंची थीं। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह मर्डर में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों नसीम, धर्मनाथ गुप्ता और बीडीसी रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

अमेठी में भाजपा नेता की हत्या, स्मृति ईरानी ने कहा-सजा दिलाकर ही लेंगे दम 

इसके साथ ही रविवार को 7 लोगों को हिरासत में भी लिया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वारदात के खुलासे के लिए डीजीपी को 12 घंटे का अल्टिमेटम दिया था। जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में कमलानगर चौराहे पर सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक वारदात में देसी कट्टे का इस्तेमाल किया गया। दो नामजद आरोपी वसीम और गोलू अभी फरार चल रहे हैं। 

Comments (0)
Add Comment