धू-धू कर जली यात्रियों से भरी बस   

शाहजहांपुर— रोडवेज की एक बस उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब बस में अचानक आग लगी।वहीं बस में आग देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग पूरी बस को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि इस बस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ ।

 

जानकारी के मुताबिक घटना थाना कटरा के हुलास नगला रेलवे क्रासिंग के पास की है। जहां रोडवेज की अनुबंधित बस शाहजहांपुर से बरेली जा रही थी तभी एक तेज धमाके के साथ आग लग गई । अचानक लगी आग से बस में अफरा तफरी मच गई। वहीं बस में सवार 24 यात्रियों ने किसी तरह बस से कूद कर अपनी जान बचाई और देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग को बुझा पाया। इस दौरान नेशनल हाईवे 24 पर जाम लग गया । आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है । 

हालांकि इस हादसे के बाद एक बड़ा सवाल उठ रहा है या फिर रोडवेज बसों में आग बुझाने के इंतजामों की कोई व्यवस्था क्यों नहीं है । क्यों यात्रियों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है ।क्योंकि इससे पहले भी बरेली में रोडवेज की बस में आग लगने से कई यात्रियों की जलकर मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

(रिपोेर्ट-संजय श्रीवास्तव,शाहजहांपुर)

Comments (0)
Add Comment