सीतापुर डीएम की बड़ी कार्रवाई,कई नेताओं के गन लाइसेंस को किया रद्द 

सीतापुर — लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी लखनऊ से सटे जिला सीतापुर के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। डीएम तिवारी ने भाजपा के नगर विधायक राकेश राठौर समेत 9 लोगों के गन लाइसेंस को सस्पेंड कर दिए हैं।

जिन लोगों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें बसपा के पूर्व विधायक जानमीन अंसारी समेत जिले के कई धुरंधर नेता शामिल हैं। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से बड़े से लेकर छुट्भैय्ये नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा यह कार्रवाई, संबंधित लोगों द्वारा लाइसेंसी असलहों के दुरुपयोग की आशंका के मद्देनजर की गई है।

इन लोगों के लाइसेंस हुए सस्पेंड…  

नगर विधायक (बीजेपी) राकेश राठौर- रायफल

पूर्व विधायक (बसपा) जासमीर अंसारी- रिवाल्वर.

मुनेंद्र अवस्थी- डीबीबीएल गन

यतींद्र अवस्थी- रायफल

अनुराग मिश्रा- रायफल

उरूज आलम- रिवाल्वर, डीबीबीएल गन

जयकरन सिंह- 12 बोर एसबीबीएल गन

श्रवण कुमार- 12 बोर डीबीबीएल गन

धीरज पांडेय सपा नेता- 12 बोर डीबीबीएल गन

(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)

Comments (0)
Add Comment