सीतापुरः व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

सीतापुर — जिले के  लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी से बीस लाख रूपये की रंगदारी मांगने तथा नकली बम रखने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये व्यक्ति के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल तथा तमंचा व कारतूस बरामद किया है। 

वहीं पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के बेहटी मोहल्ला निवासी व्यापारी गोलू रस्तोगी से फोन पर बीस लाख की रंगदारी मांगी गयी थी तथा डराने के लिए नकली बम रखा गया था। घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गयी थी। सर्विलांश टीम द्वारा लोकेशन लेते हुए उसके जाने वाले सम्भावित स्थानों पर नाकाबन्दी की गयी।इस दौरान लालपुर सोनसरी रोड पर लालपुर की से अपाचे मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया। 

पूछताछ में उसने अपना नाम गुड्डू पुत्र खालिद निवासी नवाब साहब पुरवा थाना तम्बौर बताया, जिसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद किये गये। पुलिस के अनुसार अभियुक्त गुड्डू ने पूछताछ में चार माह पहले सीतापुर में दाल व्यापारी लालता प्रसाद सेठ के घर के पास पाइप का नकली बनाकर रखकर रूपये की मांग करने की बात कबूली तथा लखीमपुर में बबलू चौरसिया मोहल्ला हरसी बंगला के घर के पास भी पाइप का नकली बम रखकर रूपये लेने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नही हो पाया था।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने यू ट्यूब पर देखकर पाइप का नकली बम बनाकर लाल टेप से बांधकर गोलू सेठ मोहल्ला बेहटी लहरपुर के बाहरी बरामदे में दीवार के किनारे रख दिया था तथा मोबाइल से गोलू रस्तोगी को धमका कर बीस लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने अभियुक्त को सम्बन्धित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)

Comments (0)
Add Comment