उत्तर प्रदेश के सीतापुर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेबस मां ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया.वहीं आनन-फानन में पड़ोसियों ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने छह वर्षीय बेटे व पांच वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें..पत्नी को गैर मर्द संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने उठाया खौकनाक कदम…
दो की हालत नाजुक, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर
जबकि महिला और 14 साल के बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने मां और बेटे की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह वह शहर कोतवाल पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे.
बता दें कि घटना शहर कोतवाली इलाके के घूरामऊ बंगला की है. पूरे मामले को लेकर पति राजेश का कहना है वह दुकान पर काम कर रहा था. तभी उसे मामले की जानकारी हुई.
जबकि सीओ पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक मां सहित तीन बच्चों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था. जिसमें 2 बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. मां सहित उसके एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
गांव में मचा कोहराम
पुलिस ने बताया कि राजेश कश्यप जो कि एक नॉनवेज दुकान पर काम करता है. रविवार सुबह जब दुकान जा रहा था तभी उसकी पत्नी नीतू ने डॉक्टर के यहां चलने की बात कही थी. जिस पर राजेश शाम को डॉक्टर के यहां चलने की बात कह कर अपनी दुकान चला गया था.
राजेश ने जब फोन किया तो बहन ज्योति ऊपर कमरे में गई तो वहां का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. ज्योति ने देखा कि नीतू सहित उसके तीनों बच्चे नितिन, शुभम व लवली तीनों अचेत अवस्था में पड़े हुए थे.घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.
उधर पती मनोज कश्यप ने अपने परिवार में पत्नी व तीन बच्चों के जहर खाने के संबंध में कोई खास कारण नहीं बताया है.
ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )