सीतापुर — राजधानी लखनऊ से महज कुछ ही किमी दूर सीतापुर जिले के मिश्रिख कोतवाली इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई.
यहां के करीला गांव में एक गर्भवती महिला को ससुराल वालों ने चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया. जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की मां ने बताया की उसकी बेटी 5 माह गर्भवती थी.
उधर इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए.जिसके बाद मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने घर में तोड़फोड़ की और सूचना पर पहुंची पुलिस से भी नोकझोंक हुई.वहीं गांव में तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृतका के भाई कमल ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल वाले पहले ही दहेज के लिए मारते पीटते थे और इलाज भी नहीं कराते थे.
वहीं आज उसकी बहन को चारपाई से बांधकर ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया और घर से सभी महत्वपूर्ण सामान लेकर फरार हो गए. घटना के बाद मृतक महिला के घर में कोहराम मचा हुआ है.फिलहाल पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.