यूपी के सीतापुर में एक बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि हेलमेट न लगाए होने के कारण सिपाही (Constable) के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। सिपाही की मौत के खबर मिलते ही घर में मातम का छा गया। फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में लग गई है।
ये भी पढ़ें..अस्पताल के शौचालयों को सपा के रंग में रंगा, मचा घमासान
कानपुर प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा
बता दें कि हादसा कानपुर प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थानाक्षेत्र के सीतापुर मोड़ पर तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर और सिपाही (Constable) की बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिपाही बाइक से उछल कर दूर जा गिरा और बेहोश हो गया।
थरियांव पुलिस सिपाही को लेकर जिला अस्पताल आई लेकिन उसकी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर मौका पाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया जिसकी तलाश को टीमें लगाईं गईं हैं।
2018 बैच के सिपाही थे विशाल…
मिली जानकारी के मुताबिक जान गंवाने वाला सिपाही विशाल यादव (24) पुत्र सूबेदार था। विशाल 2018 बैच के सिपाही (Constable) थे और जौनपुर जिले के बक्सा थानाक्षेत्र के मीरगंज गांव निवासी थे। थरियांव थाने में 24 फरवरी 2019 को पहली पोस्टिंग मिली थी।
बताया जा रहा है कि सिपाही शाम को एसएसआई उपदेश कुमार के साथ किसी काम से गए थे। एसएसआई को थाना गेट पर छोड़ने के बाद सीतापुर गांव सम्मन तामील कराने जा रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )