सोनभद्र — जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना गांव 29 जनवरी को हत्या कर शव को जंगल में फेंके के मामले का खुलासा करते हुई दो बहनों को समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि अपनी इज्जत बचाने के लिए बहनों ने मां और भाई के साथ मिलकर अपने ही बलात्कारी चचेरे भाई मौत के घाट उतारा था।
दरअशल सोनभद्र में 29 जनवरी को बीजपुर थाना इलाके के नेमना गांव में लाल बाबू की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया था। जिसका रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ने कोतवाली में प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि लाल बाबू अपनी पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट कर आया हुआ था जो अपनी बहनों के साथ अवैध संबंध बनाने को लेकर लगातार परेशान करता था। जिसको लेकर पूरा परिवार परेशान था।
एक दिन दोनों बहनों बहनों ने योजनाबद्ध तरीके से बुलाकर अपने बलात्कारी चचेरे भाई की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट व सर्विलांस टीम खुलासा करने को लगाई गई थी जिसमें नोहरमन पत्नी श्रीराम, कुमारी रंजना पुत्री श्रीराम, कुमारी किरन पुत्री श्रीराम व कुश पुत्र श्रीराम को गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह ने कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि 29 जनवरी को बीजपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के संबंध में समय लाल पुत्र शिवप्रसाद निवासी यमुना थाना बीजपुर ने हत्या के संबंध में 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट व सर्विलांस टीम जांच के लिए लगाई गई थी जिसमें खुलासा हुआ कि मृतक अपनी चाची की लड़कियों के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था इसको लेकर दोनों लड़कियों ने मिलकर अपने चचेरे भाई की हत्या कर दिया इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपनी इज्जत बचाने को लेकर लड़कियों ने हत्या किया है।
(रिपोेर्ट-रवि देव पाण्डेय,सोनभद्र)