शादी के बाद Neha कक्कड़ ने बदला अपना नाम, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

शादी के बाद नेहा ने हिंदू मान्यता के अनुसार अपने नाम बदल लिया...
शादी के बाद Neha कक्कड़ ने बदला अपना नाम, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

हाल ही में नई नवेली दुल्हन बनी सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं. इसी के साथ ही दोनों ने अपने नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है.

ये भी पढ़ें..प्रेमी के लिए 125 फुट उंची पानी की टंकी पर चढ़ी ‘बसंती’

नेहा ने इंस्टाग्राम एकाउंट को क्या अपडेट

नेहा कक्कड़ ने बदला अपना नाम

वहीं गुरुवार को शादी के बाद नेहा ने हिंदू मान्यता के अनुसार अपने नाम बदल लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए नाम का ऐलान कर दिया है . इसमें एक ट्विस्‍ट भी है नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल नेम नेहा कक्कड़ के आगे मिसेस सिंह लिख लिया है. हालांकि अपने पुराने नाम में उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया है.

नेहा कक्‍कड़ ने बदला अपना नाम

24 अक्टूबर को रोहनप्रीत संग लिए थे सात फेरे

बता दें कि नेहा कक्कड़ ने 24 अक्‍टूबर को परिवारवालों और दोस्‍तों की मौजूदगी में रोहनप्रीत सिंह संग शादी कर ली थी. जिसके बाद शादी की तस्‍वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Singer Neha Kakkar

वहीं नेहा वेडिंग आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. दोनों की जोड़ी को फैंस लगातार नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब जब नई शुरुआत हुई है तो अंदाज बदलना ही था. नेहा कक्‍कड़ ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल दिया है और इसका एलान भी कर दिया है. उनका नया नाम भी उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें..नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग लिए सात फेरे, लीक हुआ शादी का Video

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Neha KakkarNeha Kakkar And Rohanpreet Singhneha kakkar marriageNeha Kakkar Marriage PhotosNeha Kakkar Mother In LawNeha Kakkar Videoनेहा कक्कड़नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंहनेहा कक्कड़ का वीडियोनेहा कक्कड़ की फोटोनेहा कक्कड़ की सासू मां
Comments (0)
Add Comment