दिल्ली– राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस का खौफनाक चेहरा देखने को मिला है। जिसके बाद अब लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। यहां आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया।
दिल्ली के मुखर्जी नगर में सिख आटो ड्राईवर की पुलिस वालों द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई से सिखों में भड़का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा। आज भी सिखों ने मुखर्जीनगर थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। सिखों में भारी गुस्से को देखते कर कल शाम को तो मुखर्जीनगर थाने के पुलिसकर्मियों को अपनी सुरक्षा के लिए अर्ध सैनिक बल के जवानों को बुलाना पड़ा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित आटो चालक से मुलाकात कर दिल्ली पुलिस के कृत्य की कड़ी निन्दा की है। सिखों के प्रर्दशन में आज पहुंचे अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह का लोगों ने विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। उधर इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।
दरअसल दिल्ली में एक सिख ड्राईवर के आटो में चार पुलिस वाले मुखर्जी नगर से बैठे थे और मुखर्जी नगर पुलिस थाने के बाहर उतरे। आटो चालक ने उनसे किराया मांगा तो वो पुलिस वाले किराया देने की जगह उलटा उनसे बोले हम पैसे देते नही है लेते हैं। इस बात पे बहस शुरू हो गई और पुलिस वाले हाथापाई पे उतर आए। सिख ड्राईवर ने अपने बचाव में कृपाण निकाल ली मगर तब तक और पुलिस वाले थाने से भागे भागे आ गए और सिख और उनके 15 साल के बेटे की बड़ी बेरहमी से बीच सडक लाठी डंडे से पिटाई की और जनता बस मूक दर्शक बनी वीडियो बनाती रही।