एटा– एटा में पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि एयर स्ट्राइक का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि इस मुद्दे पर आम चर्चा न हो तो ठीक है।
एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेताओं द्वारा सबूत मांगने पर उन्होंने कहा कि मैं ये मानता हूँ कि लोकतंत्र में जो कुछ भी होता है वो बात कुछ सीमा तक और जो भी वास्तविकता है वो जनता को बतानी चाहिए।कांग्रेस के नेताओं द्वारा एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सवाल किया है उनके पास कोई सूत्रों से जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि इस समय ऐसे सवाल न पूछें तो अच्छा है क्योंकि एक सवाल से पचासों सवाल निकलते है। परंतु यदि उनके पास(सरकार के पास) कोई जानकारी है तो वो भी जनता के सामने आनी चाहिए। परंतु दुख है इस बात का कि सरकारी पक्ष से प्रयास किया जा रहा है कि वो इसका राजनीतिकरण करके वो इसका राजनीतिक फायदा उठा रहे है। उन्होंने कहा कि मैं दोनों पक्षों से कहता हूँ कि अभी चर्चा क्यों इस मुद्दे पर बाद में चर्चा कर लें। सलमान खुर्शीद ने बीजेपी के खिलाफ देश में साझा मोर्चा बनाने का संकेत देते हुए कहा कि इस समय भाजपा को सरकार से हटाना है और जनता की एक अच्छी मानी सुलझी सरकार लाना है। इसमें किसका कितना योगदान होगा। कितना अधिकार होगा ये हम आपस में बैठकर तय कर लेंगे। हम एक मिले जुले प्रयास की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि जनता का भी समर्थन हमारे इस प्रयास को मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के लिए कांग्रेस इसके लिए हर बड़ी कुर्बानी देने को तैयार है।
पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक को बीजेपी द्वारा भुनाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने 5 साल जो किया है उसको भुनाएं, इसको न भुनाएं। यह हम सबका सार्वजनिक रूप से इकठ्ठा होकर देश के सम्मान का मामला है। इसका हम राजनीतिक मंच पर ध्रुवीकरण नहीं कर सकते।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )