लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से उत्तर-प्रदेश की राजनितिक सरगर्मियां तेज़ हो गई है। कहीं पर किसी पार्टी के नेता धरना दे रहें है तो कोई अनसन की बात कर रहा है। वहीं पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा।
सिद्धू का ऐलान:
पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर खीरी हिंसा का बाद से कुछ ज्यादा एक्टिव हो गये है। सिद्धू मोहाली से लखीमपुर के लिए रवाना होते समय सिद्धू ने एलान किया कि ‘अगर कल तक केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती है और मंत्री अजय मिश्रा ने जांच में सहयोग नहीं किया तो मैं कल भूख हड़ताल पर बैठूंगा।
सिद्धू का प्रियंका गांधी की रिहाई की मांग:
बीते बुधवार को सिद्धू ने कहा था कि पंजाब कांग्रेस उनकी अगुवाई में मोहाली से लखीमपुर खीरी तक मार्च करेगी। इससे पहले सिद्धू ने प्रियंका गांधी के लखीमपुर खीरी जाने से गिरफ्तार किये जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार से रिहाई की भी मांग किया था। आपको बता दें कुछ दिनों पहले पंजाब कांग्रेस में चन्नी सरकार से नाराज हो गये थे। उसके बाद सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तिफा भी दे चुके हैं।
पत्रकारों से की बात-चीत:
सिद्धू ने अपने बात की शुरुआत एक शेर से करते हुए कहा कि ‘जब अन्याय बढ़ जाता है और न्याय नहीं मिलता तो लोगों की तरफ से विरोध करना जरूरी है। उन्होंने कहा यह लड़ाई प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने शुरू की है जिसको अंजाम तक मैं लेकर जाऊंगा।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)