खतरे में सिद्धू की ‘आवाज’,डॉक्टर बोले- नहीं माने तो हो जाएगी हमेशा के लिए बोलती बंद

चंडीगढ़– अपनी दमदार आवाज और वाकपटुता के लिए टीवी से लेकर राजनीति के मंच तक पसंद किए जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की आवाज खतरे में है। डॉक्टर ने उन्हें चेतावनी देते हुए तत्काल आराम करने की सलाह दी है। सिद्धू पिछले 17 दिनों में 70 से ज्यादा चुनावी साभाएं कर चुके हैं।

पंजाब सरकार ने गुरुवार को बताया कि राज्य के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के 17 दिन के तूफानी चुनाव प्रचार के बाद उनकी आवाज खतरे के कगार पर है और उन्हें डॉक्टरों ने तीन से पांच दिन तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।

राज्य सरकार के अनुसार, पंजाब के स्थानीय प्रशासन, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सिद्धू के वोकल कॉर्ड को नुकसान पहुंचा है। वह पूरी तरह जांच कराने और स्वास्थ्य लाभ के लिए अज्ञात ठिकाने पर चले गये हैं।

सिद्धू ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के चुनावों से पहले 17 दिन में 70 से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया। अपनी अद्भुत वाकक्षमता के लिए लोकप्रिय सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के निजी निमंत्रण पर 28 नवंबर को पड़ोसी देश के दौरे पर गये थे।

जानकारी के अनुसार, ‘‘नवजोत सिंह सिद्धू ने 17 दिन तक आक्रामक चुनाव प्रचार किया, जिसमें उन्होंने एक के बाद एक 70 से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया और व्यस्त दिनचर्या की वजह से उनका वोकल कॉर्ड प्रभावित हुआ है।

 

Comments (0)
Add Comment