Sidhu Moosewala Mother Pregnant: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां 58 साल में प्रेगनेंट हैं. साल 2022 में सिंगर की बेरहमी से हत्या के बाद अब उनके घर किलकारी गूंजने वाली है. उनके पैरेंट्स जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. दरअसल बेटे की मौत के बाद दोनों बिल्कुल अकेले रह गए थे.
अगले माह देंगी बच्चे को जन्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूसेवाला की मां चरण कौर IVF की मदद से प्रेग्नेंट हुई हैं. मार्च 2024 में एक बच्चे को जन्म देंगी. हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन परिवार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला की मां की डिलीवरी जल्द होने वाली है.
मूसेवाला के ताया यानी बड़े पापा चमकौर सिंह ने चरण कौर की प्रेग्नेंसी की इस खबर को कन्फर्म किया है। बताया जा रहा है कि 58 साल की उम्र में IVF तकनीक का उन्होंने सहारा लिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर IVF से कोई महिला कितनी उम्र तक मां बन सकती है. आइए जानते हैं…
धामी सरकार ने पेश किया भारी भरकम बजट, महिलाओं के विकास पर खर्च होंगे 14538 करोड़ रुपये
क्या है IVF प्रक्रिया
आईवीएफ यानी In Vitro Fertilization एक ऐसी प्रक्रिया जिसकी मदद से लाखों-करोड़ों कपल्स पैरेंट्स बनने का सपना पूरा कर चुके हैं. हालांकि, ऐसे लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जिन्होंने आईवीएफ की मदद तो ली, लेकिन सफल नहीं हुए. दरअसल, आईवीएफ की प्रक्रिया पूरी होने से पहले कई अहम बातों पर ध्यान देना होता है, जिसमें महिला की उम्र, ज्यादा वजन होने पर आईवीएफ के सफल होने की संभावना बेहद कम हो जाती है.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)