बलिया–बलिया में भारत बंद के दौरान बंद का असर दिखा । sc/st के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपीे विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला को चौराहे को जाम कर घेराव किया और विधायक के गाड़ी को रोका। इस दौरान विधायक अपनी गाड़ी से नही उतरे ।प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
वही रोडवेज बस स्टेशन पर तोड़फोड़ कर पूछताछ खिड़की की जाली तोड़ डाला। ठेले वाले केले की दुकान पर लूटपाट भी की । भारत बंद के दौरान,बंद समर्थकों और प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया तो प्रदर्शनकारियों ने विधायक को कंधे पर उठा कर सुरेंद्र सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए।
सुरेन्द सिंह ने कहा कि ये काला कानून कांग्रेस ने बनाया है और सबने मुहर लगाया है। मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट के भावना का आदर जब तक नही होगा तब तक भारत जीवित नही रहेगा।मैं गैर दलित समाज के सम्मान की रक्षा करने के लिये राजनीति से सन्यास ले सकता हूँ।मुझे सवर्ण जनता ने विधायक बनाया है। सवर्ण इस्तीफा के लिए कह देंगे मैं इस्तीफा दे दूँगा। विधायक ने एक्ट को काला कानून बताया।
दर्शन के दौरान जब बीजेपी के बलिया सदर से विधायक आनंद शुक्ला पर पड़ी प्रदर्शनकारियों ने चौराहे पर बैठ कर विधायक का रास्ता जाम कर दिए औऱ बीजेपी विधायक के कार्यकर्ताओं से भीड़ गए। लेकिन विधायक अपनी गाड़ी से नही उतरे।पुलिस के पहुँचने पर काफी देर के बाद किसी तरह विधायक वहां से निकल सके।
बीजेपी विधायक आनद स्वरूप शुक्ला ने कहा जो लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है ; वो दलित लोगो को भड़का कर देश को कमजोर करना चाहते है। नक्सली और भारत विरोधी ताकतों की बातों को इन लोगो को समझना चाहिए।जिस तरह से नक्सली देश को कमजोर करने के लिए टुकड़े टुकड़े करने के लिए उन लोगो के साथ साजिशों के शिकार ये लोग हो रहे है।विधायक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का नक्सली कनेक्शन आपने देखा होगा।कहा गैर भाजपा जितनी पार्टियां है नक्सलियों और देशद्रोही ताकतों के साथ लगी हुई है और उन्ही के साजिशों के तहत पूरे देश मे ये बंद का कार्यक्रम चलाया गया है।
(रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी, बलिया )