बहराइच– जिले में दबंगों व अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । आलाधिकारियों की तमाम कोशिशों के बाद भी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नही लग पा रहा है ।
इसकी एक और बानगी आज दरगाह इलाके में देखने को मिली जहां पर देर शाम बेखौफ दबंगो ने चार युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर घायलों की गंभीर हालत को देखते हुये सभी को लखनऊ रेफर कर दिया गया है । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने घायलों के परिजनों से मुलाकात कर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है ।
दरगाह थाना क्षेत्र के कैलाश होटल के पास का बंजारनपुरवा निवासी अनीस, महफूज, नवी व साबिर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी दबंगों ने चारों युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी फायरिंग से लोगों में भगदड़ मच गयी। गोलियां लगने से चारो युवक घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया । यूबकों की हालत को देखते हुये डॉक्टरो ने सभी को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर जिला अस्पताल पहुँचे। जहाँ पर न्याय की गुहार लगाते हुये फायरिंग में घायल एक युवक की मां ने पुलिस अधीक्षक के सामने हाथ जोड़कर फफकते हुए कहा कि मेरा बेटा सऊदी से आया था और वो पैसे लेकर किसी को देने के लिए घर से निकला था। तभी रास्ते मे दबंगो ने उसे गोली मार दी । एस पी न्याय का भरोसा दिलाते हुए रोते हुए परिजनों को शांत कराया।
पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि घायल लोगो का गोली चलाने वालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी को लेकर वह लोग धमकी दिए और वापस लौट कर घटना को अंजाम दिया। परिजनों से बातचीत की गई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा ।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक , बहराइच )