जब दुकानदार ने CO को ही महंगे दामों पर बेच दिया सामान…

हापुड़ः  पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है लॉकडाउन के चलते जनपद हापुड़ में सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक लॉकडाउन में कुछ ढील दी जाती है जिसमें किराने की दुकान (Shopkeeper), दूध, फल और सब्जी की दुकानें खोली जाती हैं। जिससे सभी लोग रोजमर्रा की जरूरतों का सामान आराम से ले सकें।

ये भी पढ़ें..3 मई तक बढ़ा Lockdown, इन7 बातों का रखें ध्यान

सादी वर्दी में पहुंचे सीओं साहब

लेकिन कुछ दुकानदार (Shopkeeper) खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी कर रहे हैं। वहीं प्रशासन को लगातार खाद पदार्थों की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही हैं। वहीं धौलाना सीओ डॉ तेजवीर सिंह को भी जनपद हापुड़ के पिलखुआ में खाद पदार्थ की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद सीओ तेजवीर सिंह सादी वर्दी में पिलखुआ के मंडी तिराहे पर स्थित किराने की दो दुकानों पर सामान लेने पहुंचे।

दो दुकाने सील

सीओ सामान का पर्चा लेकर सादे कपड़ों में सामान लेने वाले लोगों की लाइन में लग गये और अपना नंबर आने पर दुकानदार (Shopkeeper) से सामान लिया दुकानदार ने सीओ तेजवीर सिंह को भी महंगे दामों में सामान दिया। जिसके बाद सीओ ने एसडीएम धौलाना विशाल यादव और खाद्य अधिकारियों को मौके पर बुलाया खाद्य अधिकारियों ने कालाबाजारी करने और सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करने पर दोनों दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली पिलखुआ में मुकदमा दर्ज कराया है।

साथ ही दोनों दुकानों पर भी सील लगा दी गई है। कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई पर जनपद के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें..Lockdown 2.0: … तो 20 अप्रैल से मिलेगी छूट

(रिपोर्ट- तुषार शर्मा, हापुड़)

co hapurCorona lockdownShopkeeper
Comments (0)
Add Comment